धन धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पंच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई अलौकिक प्रभात फेरी
मेरठ (एस.पी. सिंह)- मेरठ के कंकरखेड़ा में धन धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज अलौकिक प्रभात फेरी निकाली गई यह अलौकिक प्रभात फेरी कंकरखेड़ा के विभिन्न बाजारों से होती हुई सुबह 7:00 बजे गुरुद्वारा सत्संग कंकर खेड़ा से प्रारंभ होकर 10:00 बजे गुरुद्वारा सत्संग पर समाप्त हुई उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया गया
कंकरखेड़ा में धन धन बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर के उपलक्ष में आज पंच प्यारों की अगुवाई में अलौकिक प्रभात फेरी गुरुद्वारा सत्संग कंकरखेड़ा से प्रारंभ होकर कंकर खेड़ा से के विभिन्न बाजारों मार्ग से होती हुई पुष्पेंद्र मार्ग से होती हुई गुरुद्वारा सत्संग पर10:00 बजे समाप्त हुई सबसे आगे यंग खालसा गतका दल के नौजवान गतके के जौहर दिखा रहे थे जिसे देखकर आश्चर्यचकित रह गए उपरांत पांच प्यारों के आगे स्त्री जत्था सड़क सफाई करते हुए चल रहा था श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी तथा पंच प्यारों की प्यारे की अगुवाई में निकाली गई आलौकिक प्रभात फेरी के आगे एक सिख युवक पुष्प वर्षा करते चल रहा था उपरांत शब्द चौकी जत्थे द्वारा वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप सिमरन करते चल रहे थे जिससे कि सारा वातावरण गुरबाणी में हो गया जगह जगह अलौकिक प्रभात फेरी के लिए अटूट लंगर के मिष्ठान के स्टॉल लगाए अलौकिक प्रभात फेरी को सफल बनाने में गुरुद्वारा सत्संग कंकरखेड़ा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दोनों ही कमेटियों स. मंजीत सिंह कोछड ,जगदीप सिंह बरनाला ,अर्शदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, मिल्खा सिंह, महेंद्र सिंह ,सुरेंद्र सिंह, और परमजीत सिंह रॉकी, हरप्रीत सिंह, बहादुर सिंह ,तथा धन धन बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी पूर्ण सहयोग रहा