सड़क सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शासन की मंशानुरूप सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 5 जनवरी से 4 फरवरी तक किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद बागपत में शनिवार को परिवहन विभाग कार्यालय में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा ,साइकिल रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों के संगठन, परिवहन विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विनय कुमार सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एनसी शर्मा रहे। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टैक्सी, ट्रक, बस, ऑटो व रिक्शा ऑपरेटर उपस्थित रहे।