मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अखिलेश मोहन ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अखिलेश मोहन ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यकम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमे सारथी वाहन समुदाय में जागरूकता के लिए भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। शहरी और ब्लाक में गांव-गाँव घूम कर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने हेतु परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के प्रयोग के लिये प्रेरित कर सीमित और छोटे परिवार का सन्देश देने और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अन्तर रखने का सन्देश देने के साथ ही वहां के लोगो को जागरूक करने का काम करेगा।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्वास चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए त्रिमासिक अंतराल पर प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर 3 सारथी वाहनो का संचालन किया जायेगा। इन वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन की आवश्यकता, परिवार नियोजन के साधनों, महिला एवं पुरुष नसबंदी के फायदे तथा इसके लिए लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशि के बारे में जानकारी दी जाएगीl समाज में परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है। जनपद में इस वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक 187 पुरुषों ने तथा 3597 महिलाओ ने परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप में नसबन्दी को अपनाया है साथ ही न्यू कॉण्ट्रासेपटिव के रूप में 17577 महिलाओं ने अन्तरा इंजेक्शन को अपनाया है।
सारथी वाहन के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प0क0) डॉ0 विश्वास चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 के0 सिरोहा, डॉ0 एस0 पी0 सिंह, डी0 पी0 एम्0 मनीष बिसारिया, ऍफ़0 पी0 लोजिस्टिक प्रबंधक हुसैन अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जय भारत मंच की सदस्यों ने स्कूल के बच्चो को वितरित किया जरूरत का सामान

Mrtdarpan@gmail.com

मेरठ में व्यापारि के परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

युवा पर्यावरण कार्यकर्ता सावन कन्नौजिया ने अपने 21वें जन्मदिन पर लगाए 21 पौधें

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News