भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ने के बाद कल पहली बार 19 जनवरी प्रधानमंत्री मोदी की काशी में आएंगे। यहां वह कशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा का दर्शन पूजन करेंगे। इस दिन वह रात्रि विश्राम कर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। 20 जनवरी को उनका गाजीपुर में एक चुनावी कार्यक्रम हैं, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे । नई दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही नड्डा का कार्यकाल बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया था । जेपी नड्डा कल 19 जनवरी की शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां भाजपा के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। यहां से निकलकर वह वाराणसी शहर आएंगे और बाबा विश्वनाथ दरबार भी जाएंगे।बृहस्पतिवार को वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी में भारीतय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी वाराणसी पहुंचेंगे। दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष के काशी आगमन की खबर मिले के बाद से क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।