मेडिकल थानाक्षेत्र में देर रात तेंदुआ दिखाई देने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह से ही लोग दहशत के कारण घरों से नहीं निकले। वहीं वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश कराई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर दुकानें बंद कराई और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की।