शुक्रवार शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने लोहड़ी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एपी गर्ग एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद एवं कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज द्वारा लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर घर के बने रेवड़ी, मूंगफली और तिल के बने व्यंजनों से अग्नि पूजन के बाद सभी छात्रों ने अपनी बुरी आदतों को समाप्त कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य कर खुशियां मनाई और मिलकर गुड़ तिल मूंगफली गजक रेवड़ी आदि का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने लोहड़ी की फेरी लगाते हुए ढोल की थाप पर गिद्दा और भांगड़ा कर अपनी खुशियों का इजहार किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर दिव्या प्रकाश द्वारा सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर शमशाद हुसैन एवं नेहा भारती ने लोहरी का प्रसाद वितरण कराया।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भरद्वाज ने धन्यबाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स कॉर्डिनेटर उदय गुप्ता, कुन्दन कुमार, प्रिंस दुबे, कुंदन कुमार ,प्रवीन् कुशवाह, वंदना और मोहम्मद निजामुद्दीन आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में डॉ तरुण कुमार शर्मा, विजय महेश्वरी, डॉ नेहा वशिष्ठ, डॉ अनिल कुमार निशाद, डॉ कृष्णंदन टी टी, डॉ दीपा राणा, डॉ निशांत पाठक, माधव नामदेव, मानसी, डॉ सौरभ त्यागी, राजीव कुमार, अपूर्वा मिश्रा, आयुष मदान्, डॉ मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।