क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रांगण में आज रोजगार दिवस पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले में नवभारत फर्टिलाईजर्स, पुखराज हैल्थ केयर, आई0आई0एम0टी यूनिवर्सिटी, एक्टाविन लाईफ सांईस, ईबांकर ऑनलाईन कम्पनी द्वारा सेल्स एग्जी0, वेल्नेस एडवाईजर, बिजनेस मार्केटिंग, मशीन आपरेटर, बिजनेस एग्जी0 पद हेतु साक्षात्कार लिया है।
रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सचिन चौधरी रोजगार मेला प्रभारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि, वह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया कि वे सफलता के लिए सतत् प्रयास करते रहें। कैरियर यात्रा की शुरूआत पहले कदम से ही होती है तथा निजी क्षेत्र मेे रोजगार के उभरते अवसर, वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, साक्षात्कार की तैयारी तथा कार्यस्थल पर मनोवृत्ति के विषय में काउन्सिलिंग की गयी।
जय भगवान ने भी अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग की साथ ही साथ कम्पनी के एच0आर0 ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं प्रोडक्ट से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 05 कम्पनियों द्वारा 67 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर नवभारत फर्टिलाईजर्स-05, पुखराज हैल्थ केयर-02, आई0आई0एम0टी यूनिवर्सिटी-10, एक्टाविन लाईफ सांईस-03, ईबांकर ऑन लाईन-03 कुल-23 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में कम्पनी द्वारा न्यूनतम वेतन रू 8000-15000/ अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं के लिए ऑफर किया गया। 15 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर भी वितरित किये गये।
रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के जयपाल सिहं, ईश्वर सिंह, राजीव कुमार, ऋषिपाल सिंह, ओमदत्त, राजू यादव, मोहन कुमार, मो0 जुबेर आदि कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।