आयुक्त सभागार में आयुक्त आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण गाजियाबाद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनहित के दृष्टिगत शासन द्वारा नवसृजित मार्ग सेक्टर 62 (एक्सपो सेंटर) नोएडा से ग्रेटर नोएडा डासना तक मार्ग पर निजी संचालकों एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को परमिट स्वीकृत करने के साथ-साथ आरआरटीएस हेतु शासन द्वारा नवसृजित 17 मार्गों पर भी फीडर बस चलवाने के प्रकरण पर एनसीआर परिवहन निगम के फीडर बस विशेषज्ञों से चर्चा एवं गाज़ियाबाद परिवहन निगम के अधिकारियों को बसों का संचालन कराए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा गाज़ियाबाद संभाग के सभी जनपदों में बस/टैक्सी/ऑटो स्टैंड एवं विराम स्थलों को शीघ्र चिन्हित कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने निजी बस संचालकों के मार्ग परमिटों के आवेदनों पर विचार करते हुए सशर्त परमिट स्वीकृत करने के साथ-साथ अन्य सामान्य प्रकरणों को भी निस्तारित किया।
बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद विवेक श्रीवास्तव, उप परिवहन आयुक्त मेरठ सुनीता वर्मा, प्राधिकरण के सचिव अरूण कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गाजियाबाद के पक्ष से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निर्मल वर्मा, कौशांबी से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक, नोएडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित श्रीवास्तव एवं अलीगढ़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद, बस ऑपरेटर्स, डीलर प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।