एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को थाना सिविल लाईन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनरे थाने के अभिलेखो, थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मैस व थाने की साफ सफाई, सरकारी सम्पत्ति, शस्त्रों एवं थाने में रखे माल मुकद्दमाती वाहनो को चैक किया। एसएसपी ने सीओ अरविन्द चैरासिया व थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
previous post