मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking news

नाराज पत्नी को मनाने के लिए सिपाही ने SSP को लिखी चिट्टी, मार्मिक अपील के बाद मिली छुट्टी

यूपी के महाराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के पीआरवी में तैनात एक सिपाही द्वारा एएसपी से छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल एप्लिकेशन लेटर में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह को सिपाही द्वारा मार्मिक आवेदन पत्र में छुट्टी की मांग की है। सिपाही ने लिखा कि उसका पिछले महीने गौना हुआ है। उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी, इससे उसकी पत्नी नाराज हो गई। सिपाही के कॉल करने पर भी वह बात नहीं कर रही है.l। इतना ही नहीं, कॉल रिसीव करने पर बिना बात किए मोबाइल सिपाही के मां को दे दे रही है।

पत्नी की नाराजगी से सिपाही गौरव चौधरी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से एडिशनल एसपी से छुट्टी की प्रार्थना की, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को 5 दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर दिया।
वहीं सिपाही द्वारा लिखा गया पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर तैनात सिपाही गौरव चौधरी 2016 बैच का है। वह मऊ जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह भारत-नेपाल सरहद के नौतनवां थाना के पीआरबी में तैनात है. सिपाही गौरव चौधरी की शादी पिछले माह हुई थी. विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला आया था।
सिपाही ने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया था कि भतीजे के जन्मदिन पर वह एक सप्ताह की छुट्टी पर आएगा, लेकिन पत्नी उसका फोन रिसीव नहीं कर रही थी।  जिसके बाद सिपाही गौरव चौधरी ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर 7 दिन का अवकाश मांगा। वहीं इस मार्मिक पत्र के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने 5 दिन की आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर लिया, जिसके बाद सिपाही अपनी पत्नी से किया वादा पूरा करने के लिए घर निकल गया। वहीं अब सिपाही द्वारा लिखा गया चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Related posts

फरीदाबाद: केंद्रीय आर्य युवक परिषद ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

cradmin

सुपर फूड: समुद्री शैवाल की अब जोरदार मांग! सलाद, सूप, कॉकटेल को स्वाद बढ़ाने के लिए इस समुद्री पौधे की जरूरत होती है!

cradmin

ज्ञानवापी केस: कॉर्बन डेटिंग मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News