एनवायरमेंट क्लब व वन विभाग द्वारा शुरू किया गया मांझा त्यागो अभियान
जिलाधिकारी ने मेरठवासियों से अभियान को सफल बनाने हेतु मांझा प्रयोग ना करने हेतु की अपील
एनवायरमेंट क्लब द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष के लिए भी वन विभाग के सहयोग से मांझा त्यागो अभियान शुरू किया गया। जिसका आधिकारिक लोगो जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी दीपक मीणा व डीएफओ राजेश कुमार ने टीम संग संयुक्त रूप से लांच किया। इस अवसर पर डीएम ने मेरठ की जनता से पतंग उड़ाने में मांझा प्रयोग ना करने की अपील की। क्लब टीम ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें यह अनुरोध किया गया कि एनजीटी के बैन होने के बावजूद मेरठ के गली मोहल्लों में प्रतिबंधित मांझे के बेचे जाने को रोका जाए और मांझे को बेचने व भंडारण करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। डीएम द्वारा क्लब टीम को आश्वस्त किया गया कि प्रतिबंधित मांझे पर बैन को प्रभावी बनाए जाने के लिए और इस अभियान में सहयोग करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। डीएफओ राजेश कुमार ने भी कहा कि चाइनीज मांझा में फंसने से पक्षियों की जान को अधिक खतरा होता है, इस हेतु मांझा त्यागें। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि इस 15 दिवसीय अभियान के तहत बड़े स्तर पर स्कूली/ कॉलेज के छात्रों को मांझे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। पिछले वर्ष क्लब द्वारा बनाई गई मौत का मांझा फिल्म भी जागरूकता कार्यक्रमों में दिखाकर, नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिता आयोजित करा पतंग उड़ाने का शौक रखने वाले बच्चों व अन्य लोगों को मांझा प्रयोग ना करने हेतु शिक्षित किया जाएगा। अभियान लांच के अवसर पर सावन कनौजिया, प्रतीक शर्मा, हर्ष राय, पार्थ, वत्सल पटेल, सागर राठी मौजूद रहे।