मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में संपन्न हुयी गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक

गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय कार्यकक्ष में नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी। 26 जनवरी, 2023 को एक रुटमार्च/रैली राजकीय इण्टर कालेज मेरठ से पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारम्भ होकर बेगमपुल से आबूलेन सदर दाल मंडी होते हुए वैशाली ग्राउड पहुंचेगी। पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय इण्टर कालेज मैदान से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा गुब्बारे व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा, जिसमें सभी विद्यालयों के मार्च पास्ट, झाँकिया सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की झाकिया एन०सी०सी० एवं होमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड के मार्च पास्ट झौकिया, सरकारी तथा एन०सी०सी० एवं होमगार्ड के जवान स्कूली बैंड, स्काऊट गाईड, व्यसायिक बैंड मार्च पास्ट में शामिल होगे।

तदोपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शन के कार्यक्रम भैसाली ग्राउंड में प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसमें पांच हिन्दी मीडियम के स्कूल व पांच अंग्रेजी माध्यम के स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें तथा जूडो कराडे/ सैल्फ डिफेन्स एवं समस्त प्रतिभागी एवं समिति के सदस्यों को सम्मान रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गणतन्त्र दिवस 2023 के समस्त कार्यक्रम की प्रबन्ध व्यवस्था हेतु श्री सरबजीत सिंह कपूर को पूर्व की भांति नियुक्त किया जाता है। इस व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी हेतु इनके दूरभाष संख्या 9458455555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार की योजना के अर्न्तगत स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत मेरठ जनपद मेरठ के स्वछता ही सेवा के लिये जिन सत्याओं ने पिछल 05 वर्षों से सराहनीय कार्य किये हों, उनमें से तीन संस्थाओं को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त रूट मार्च/सांस्कृतिक कार्यकम में मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ द्वारा दो एम्बुलेंस चिकित्सक की टीम जीवन रक्षक दवाईयों के साथ सम्मिलित रहेगी।

बैठक में मुख्य रूप से श्री आलोक कुमार आबकारी अधिकारी मेरठ, एडी०आई०ओ०एस० रितु तोमर डिप्टी सी०एम०ओ० डा० रविन्द्र कुमार सिरोहा, उप प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज श्री अनिल दत्त शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी रानी शंखधर प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रितु शर्मा खालसा इण्टर कालेज, समाजसेवी श्री मनीष शारदा, योगेश चन्द जैन अरिहन्त प्रकाशन श्री मोहित जैन नगीन प्रकाशन मेरठ, दीवान पब्लिक स्कूल से श्री संजय शर्मा, ब्लासम स्कूल से श्री प्रवीन कुमार, सचिव मण्डी समिति मेरठ, उच्च शिक्षा कार्यालय से श्री छत्रेश कुमार जूनियर असिस्टेन्ट डा० कर्मेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य जी०टी०बी० स्कूल, श्री विकान्त शर्मा सी०ए०बी० इण्टर कालेज से श्रीमती ममता मित्तल मल्लू सिंह आर्य कन्या इन्टर कालेज मटोर दौराला, श्री पवन धानक न्यू जय हिन्द बैन्ड आदि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया तथा समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम में मदरसों के बच्चों को भी उक्त रूट मार्च में एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ को सूचित किया जाये।

Related posts

उपजा द्वारा “नए भारत का नया मीडिया” विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

जिलाधिकारी ने खेल दिवस पर मेजर ध्यान चन्द के चित्र पर की पुष्पांजलि अर्पित

Ankit Gupta

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में लगा शिविर,155 लोगो ने लगवाई वेक्सीन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News