मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठस्वास्थ्य

नगरीय प्रा०स्वा० केन्द्र ककरखेड़ा में हुआ विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का उद्घाटन

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण पखवाड़ा गाननीय मुख्यमन्त्री उत्तर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं शामिल करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं 0-5 वर्ष तक के टीकाकरण टीकाकरण पखवाडा के तीन चरण आयोजित कर रही है। जिसके अन्तर्गत विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का उद्घाटन आज नगरीय प्रा० स्वा० केन्द्र ककरखेड़ा पर प्रात 11.00 बजे भाजपा की क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति प्रिया शाक्य डा० अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय किया गया, उद्घाटन के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रवीण गौतम, चिकित्सा अधिकारी डा० राजवीर सिंह, श्री राम नारायण एवं बब्बन शुक्ला तथा पार्टनर तथा अन्य उपस्थित रहे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० प्रवीण गौतम बताया कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा माह जनवरी 2023, फरवरी 2023 एवं गार्च 2023 आयोजित किये जाने है। जनपद मेरठ चरण (9 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023) तक एवं द्वितीय (13 फरवरी से 24 फरवरी 2023) तथा तृतीय चरण (13 मार्च से 24 मार्च 2023) तक आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत बस्तियो, ईंट-भट्टो, निर्माणाधीन साइट, नोमैडिक क्षेत्रों मे 950 अतिरिक्त सत्र प्रतिमाह आयोजित छूटे हुए का टीकाकरण कराने का लक्ष्य 49296 बच्चों किया है। जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों टीकाकरण करके बीमारियों पोलियो, तपेदिक, काली खांसी, पीलिया, निमोनिया, रोटा वायरस, खसरा, रूबैला आदि उनका बचाव किया जायेगा।

उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग जो जनसामान्य से सीधे जुड़े है एवं महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करते है, उनको भी इस दिशा मे पूर्ण तत्परता से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चो के आच्छादन में सहयोग करना अपेक्षित है।

Related posts

प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार

सरधना में मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले प्रसपा नेता

Mrtdarpan@gmail.com

जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News