जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हिण्डन नदी की सफाई के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में साफ-सफाई एवं किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि नदी के किनारे सरकारी भूमि की मार्किंग सुनिश्चित की जाये तथा उस पर वृक्षारोपण किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियो द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सीडीओ द्वारा ड्रेनेज साफ-सफाई, सरधना एवं अन्य स्थानो पर चैक किये गये बीओडी, डीओडी इत्यादि कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी औद्योगिक इकाईयो द्वारा जल प्रर्वाहित किया जा रहा है उसको पूर्णता मानक के अनुसार साफ कर प्रर्वाहित होना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा की स्थिति में जिन औद्योगिक इकाईयो में मानको को पालन नही हो रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
निर्देशित किया गया कि नदी के पांच कि0मी0 क्षेत्र के अंतर्गत जो भी तालाब है उनकी लिस्टिंग शुरू कर कार्यवाही की जाये तथा सहायक नदियो का बीओडी, डीओडी कराने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि हिंडन नदी में सहायक नदियो से भी पानी प्रर्वाहित हो रहा है साफ एवं मानक के अनुसार हो।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।