मेरठ दर्पण
Breaking News
राजनीति

फरीदाबाद: मनोहर सरकार ने पंचायतों के लिए किया 200 करोड़ का बजट मंजूर: नयनपाल रावत

फरीदाबाद, 08 जनवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने पंचायतों के लिए 200 करोड़ का बजट मंजूर किया है, जिससे कि गाँवों का समुचित विकास हो सके। विधायक नयनपाल रावत रविवार को चंदावली स्थित अपने कार्यालय के मैदान में पृथला विधानसभा में विकास कार्याे को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित गांव विकास बैठक में नई पंचायतों के सरपंचों, पंचों व ब्लाक समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक नयनपाल रावत ने चुनावों के दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि इसी ग्राउंड से पृथला क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया, जिसके चलते बिना पार्टी टिकट और झंडे के वह विधायक चुने और चंडीगढ़ विधानसभा में पहुंचे, लेकिन चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही कोरोना महामारी आने के चलते बुजुर्गाे का सम्मान और क्षेत्र का विकास करने का जो सपना उन्होंने संजोया था वह पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब चुनी गई पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर वह गांवों का समुचित विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
विधायक रावत ने कहा कि क्षेत्र की बाहर की सड़कों की जहां तक बात है, अप्रैल-मई से पहले 100 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से 60 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है और 15 करोड़ की सड़कें बन चुकी हैं, जबकि बाकि सड़कों की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी और 15 फरवरी के बाद सड़कों को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने मौजूद पंच-सरपंच व मेम्बरों से कहा कि वह अपने-अपने गांवों के विकास का बजट बना लें ताकि उन्हें ग्रांट देकर गांवों का विकास करवाया जा सके। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने मौजूद बिजली व पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब जनता ने सरपंचों को चुना है तो जिस प्रकार सरकार उन्हें तवज्जो देती है, उसी प्रकार पुलिस व बिजली विभाग अधिकारी भी उन्हेें मान सम्मान दें और उनके फोन उठाएं तथा कार्यालय पहुंचने पर उन्हें सम्मान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाए।
इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, जिला परिषद उप चेयरमैन धर्म चौधरी, जिला परिषद पार्षद संदीप शर्मा, पार्षद श्वेत स्नेहा, बल्लभगढ़ ब्लाक चेयरमैन चंद्रपाल, पृथला ब्लॉक चेयरमैन प्रतिनिधि रामनिवास तंवर, बल्लभगढ़ ब्लॉक उप चेयरमैन रविंदर, पृथला ब्लॉक उप चेयरमैन गोपी, बिजली विभाग के एसई नरेश कुमार कक्कड़, एसीपी सुखबीर सिंह, इंक्पेक्टर बलराम साइबर सैल, बीडीपीओ अजीत सिंह, बीडीपीओ प्रवीण, एसडीईओ रामपाल, दानी सरपंच, अमी चंद पीटीआई, निखिल बीसला सहित अनेकों गांवों के मौजिज व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

भाजपाई पिछड़ों और दलितों को शूद्र मानते हैं :अखिलेश यादव

cradmin

कांग्रेस के नए फॉर्मूला में फंसे दो मंत्री, जिलाध्यक्ष नहीं रह सकेंगे, 4 साल से है जिलाध्यक्ष की पोस्ट पर तो हटना होगा

cradmin

मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कार्यकर्ता को मौके पर ही अवमानना घोषित कर दिया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News