उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। अपने वाराणसी दौरे के दौरान सीएम सबसे पहले बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम के दूसरे दिन तकनीकी सत्र समाप्ति के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सीएम योगी बनारस में बन रही टेंट सिटी की तैयारियों को देखने जाएंगे। प्रशासन की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोट के जरिए अस्सी घाट से टेंट सिटी में ले जाने की है। वाराणसी में होने वाली उन्नत खेती और कृषि विकास पर आधारित तीन दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी के उद्घाटन के लिए कृषि मंत्री शनिवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं । रविवार को संगोष्ठी की तकनीकी सत्र समाप्त होने के बाद दोपहर ढाई बजे से होने वाली जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।