उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के सांसद घनश्याम लोधी को जान से मारने धमकी मिली है। बीजेपी सांसद को यह धमकी बीती 05 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर किसी संदीप सिंह खालिस्तानी के नाम से दी गयी है। जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ने बताया की उनके व्हाट्सएप पर भेजे गए एक टेक्सट मैसेज में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दो। वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा। प्राप्त मैसेज में भेजने वाले व्यक्ति ने बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के साथ-साथ सेना को भी निशाना बनाए जाने की बात कही है। इसके अलावा मैसेज में सांसद से खालिस्तान जिंदाबाद बोलने की बात कही गई है । सांसद ने इस बात की भी जानकारी दी है कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया है उस नंबर से पांच बार कॉल भी किया गया है। सांसद ने इस बारे में रामपुर के एसपी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री, प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और एडीजी बरेली को भी अवगत करा दिया है।
previous post