जनपद के शहीदो के नाम पर सडक, द्वार तथा मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी कार्यों की समीक्षा की। उ0प्र0 सरकार तथा जनपद-मेरठ के जन-प्रतिनिधियों द्वारा यह घोषणाए की गई थी। स्वाती बिष्नोई पत्नी शहीद मेजर मंयक विष्नोई ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कार्य कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी कार्य जल्दी ही पूरे किये जायेंगे तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उपरोक्त कार्य जल्दी कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एमडीए वीसी अभिषेक पाण्डेय, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।