जैसे ही आपके पास धन आने वाला होता है या मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली होती है तो आपके आसपास इस बात के कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं। यह संकेत इस बात की और इशारा करते हैं कि जल्द ही आपके पास पैसा आने वाला है। ऐसे में इन संकेतों के बारे में पता होना जरूरी है। आईये जानते हैं कि माँ लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर ऐसे कौन से संकेत हैं जो जीवन में नजर आ सकते हैं।
- यदि व्यक्ति के दाहिने हाथ में खुजली हो रही है तो ये इस बात का संकत है कि जल्दी उसको धन मिलने वाला है।
- यदि व्यक्ति किसी कार्य के लिए बाहर जा रहा हैं और रास्ते में उसको गन्ना दिख जाए तो यह भी मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने के संकेत होते हैं।
- इससे अलग यदि किसी व्यक्ति के घर में चिड़िया, कबूतर अपना घोंसला बना लें तो ये भी मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने के संकेत हैं।
- यदि घर की किसी दीवार पर तीन छिपकलिया एक साथ नजर आएं तो इसका मतलब जल्दी घर में धन बरसने वाला है.
- यदि व्यक्ति घर से बाहर जा रहा हो और किसी को लगातार झाड़ू लगाते देख रहे हैं तो यह भी बेहद शुभ संकेत होता है। इसका एक अर्थ यह भी होता है कि व्यक्ति जिस कार्य के लिए जा रहा हैं उसमें कोई भी बाधा नहीं आएगी।
- यदि घर में काली चीटियों का झुंड एक साथ नजर आए या घर में घुसती दिखाई दें तो इसका मतलब यह है कि मां लक्ष्मी जल्दी कृपा बरसाने वाली हैं।