मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कैंट क्षेत्र में दिखे तेंदुआ तो करे इन मोबाइल नंबरो पर सम्पर्क

 

 

वन विभाग ने सेना के साथ मिलकर जारी की गाइडलाइन्स

मेरठ जिले में पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से मेरठ कैन्ट के क्षेत्र में तेन्दुआ दिखाई दिए जाने की सूचना मिल रही हैं। वन विभाग द्वारा सेना के साथ मिलकर एसओपी की गाईन्डलाईन्स का अनुपालन करते हुए तेन्दुए की उपस्थिति की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमें गठित करते हुए सुनसान क्षेत्रों, जंगल के क्षेत्रों एवं अन्य सम्भावित क्षेत्रों में सर्च आपरेशन एवं कुम्बिंग का कार्य किया गया जा रहा है। साथ ही तेन्दुए की उपस्थित की पुष्टि हेतु 14 ट्रैप कैमरे एवं रेस्क्यू केज लगाए गए हैं। परन्तु अभी तक भी उक्त क्षेत्र में तेन्दुए की उपस्थित अथवा गतिविधियों के कोई पुष्ट अथवा अपुष्ट साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुए हैं।

कैंट क्षेत्र में दिखे तेंदुआ तो करे इन मोबाइल नंबरो पर सम्पर्क

मेरठ की जनता से अपील की जाती है कि वह किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराए नहीं। साथ ही किसी भी व्हाट्सअप अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की सत्यता को परखने के उपरान्त ही उस पर विश्वास करें। यदि उनके क्षेत्र में तेन्दुए की उपस्थिति की कोई पुष्ट सूचना प्राप्त होती है तो उसके सम्बन्ध में कृपया निम्न मोबाईल फोन नम्बर पर सांझा करने का कष्ट करें 7078088105, 7536058243, 9917313608 है।

Related posts

मेरठ छावनी के दो टोल बूथ होंगे खत्म,व्यापारियों को मिलेगी राहत

जिलाधिकारी ने की मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

Mrtdarpan@gmail.com

जिलाधिकारी ने मृतक कोरोना मरीज के कंकरखेडा स्थित आवास पर जाकर पारिवारिकजनों को दी सांत्वना

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News