मेरठ- 2010 बैच के आईएएस अधिकारी के बालाजी ने कोषागार में रात्रि में पहुंचकर जिलाधिकारी मेरठ का पदभार ग्रहण किया उन्होंने कहां की जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा, विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी, कानून व्यवस्था में परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कोविड एक चैलेंज है जिस पर उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में अच्छा व अनुकरणीय कार्य हुआ है जनपद में भी इसके नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे |
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों के के संचालन पर जोर दिया गया जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं जनपद में भी इस पर कार्य किया जाएगा| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है जनपद में भी इसकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी|
उन्होंने बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस है इससे पूर्व वह मुख्य विकास अधिकारी आगरा व बलिया रहे हैं तथा जिलाधिकारी गाजीपुर व जिलाधिकारी औरैया भी रहे हैं अभी हाल ही में वह प्रबंध निदेशक (एमडी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के पद पर कार्यरत थे|
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुलहन, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन , एसीएम सुनीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे|