मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शिक्षा के उच्च स्तर से ही छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सकता है – डॉ0 सुधीर गिरी

मेरठ।  वेंक्टेष्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूषन, मेरठ कैम्पस में  ओरिटेंषन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिटेंषन प्रोग्राम का शुशरम्भ समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि, प्रतिकुलधिपति डा0 राजीव त्यागी, वी0जीआई0 कैम्पस निदेषक डॉ0 प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ मण्डल, डॉ0 राजीव गुप्ता, कुलसचिव डॉ0 रवि शंकर, निदेषक-षिक्षा डॉ0 बी0सी0दुबे एवं प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च षिक्षा अधिकारी डॉ0 राजीव गुप्ता के द्वारा नई षिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार प्रकट किये गये। परिसर निदेषक डॉ0 प्रताप सिंह के ने आज की उच्च षिक्षा के मुख्य बिन्दुओं समझाते हुए उसकी उपयोगिता को समझाया। प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी ने ओरिटेंषन प्रोग्राम में उच्च शिक्षा पर प्रकाष डालते हुए वर्तमान समय पर व्याख्यान दिया। निदेषक-शिक्षा डॉ0 बी0सी0 दुबे ने ओरिटेंषन प्रोग्राम के सफल्तापूवर्क समापन के लिए प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डॉ0 पंकज कुमार एवं  पूजा शर्मा सहित षिक्षा विभाग के सभी आचार्यों  शर्मिला सोलंकी,  प्रीति त्यागी,  विदिषा चौधरी, प्रणव शर्मा एवं अरून शर्मा, गिरीष आजाद सहित कैम्पस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में परिसर निदेषक डा0 प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाऐ देते हुए ओरिटेंषन प्रोग्राम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कीर्ति एवं कृषा द्वारा किया गया।

Related posts

मन्दिर महादेव में हुआ दुर्गा माँ के भजनों का गुणगान

आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए – अपर जिलाधिकारी नगर

पार्थ राणा ने स्टेट चैंपियनशिप में जीते तीन मैडल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News