मेरठ दर्पण
Breaking News
शिक्षा

संत जेवियर स्कूल सेक्टर-1 बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

आज दिनांक 10 अगस्त, 2022 को संत जेवियर स्कूल सेक्टर-1 बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता फादर अरूण मिंज के द्वारा की गई। जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधी परिणाम, Second hand Smoke व उससे होने वाले नुकसान तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोडने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 एवं तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

■ परामर्शी सेवा के साथ-साथ सभी प्रकार की जांच भी मुफ्त में की जाती है-

जिला परामर्शी मो० असलम ने बताया कि झारखण्ड के अन्दर 38:9 प्रतिशत लोग तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते है जिसमें 59.7 प्रतिशत पुरूष, 17 प्रतिशत महिलायें एवं Global Youth Tobacco Survey-2019, GYTS-4 के अनुसार 5.1 प्रतिशत बच्चे ऐसे है जो सिर्फ 13-15 आयु में तम्बाकू का उपयोग करना शुरू कर देते है। साथ ही सभी कक्षाचार्य से अनुरोध किया कि सप्ताह में किसी एक दिन सभी बच्चों की जांच की जाय ताकि कही कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग तो नहीं कर रहा है। यदि कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो पहले उसको परामर्शी सेवा स्कूल स्तर पर देनी चाहिए और यदि जरूरत पड़े तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल की भी सहायता लिया जा सकता है जहां पर परामर्शी सेवा के साथ-साथ सभी प्रकार की जांच भी मुफ्त में की जाती है।

■ स्कूल प्रबंधक को एक माह के अन्दर कमी पूरी करने का निदेश-

जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा बताया गया कि सी०बी०एस०सी० बोर्ड द्वारा दिनांक 01/08/2022 को एक आदेश जारी किया गया है कि सभी स्कूल के अन्दर टाफी गाईडलाईन का पालन किया जाय, जिसको देखते हुए कई स्कूलों ने सभी साइनेज को प्रिंट करा कर अपने विद्यालय में लगा लिया है। इसी क्रम में संत जेवियर स्कूल ने तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड भी लगा लिया है तथा जो भी कमी थी। उसको विद्यालय के स्टाफ को बता दिया गया है। उनके द्वारा एक माह के अन्दर यह कमी भी पूरी कर ली जायेगी।

■ तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान को घोषित मानदंड इस प्रकार है :-

◆ शिक्षण संस्थान परिसर के अन्दर सभी प्रमुख स्थलों पर “तम्बाकू मुक्त क्षेत्र” साईनेज का प्रदर्शन

◆ साइनेज मे नाम / पदनाम / सम्पर्क नम्बर का उल्लेख / अद्यतन किया गया है।

◆ संस्थान के प्रवेश द्वार / चाहरदीवारी पर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र” | साइनेज का प्रदर्शन।

◆ साइनेज में नाम / पदनाम / सम्पर्क व नम्बर का उल्लेख अद्यतन किया गया है।

◆ परिसर के अन्दर तम्बाकू, तम्बाकू उत्पाद के उपयोग का कोई सबूत नही है, अर्थात सिगरेट / बीड़ी बटस या छोडे गए गुटका / तम्बाकू के पाउच / थूकने के धब्बे नही पाए गए।

◆ परिसर में तबाकू के दुष्परिणाम को दर्शाती पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सामग्री का प्रदर्शन

◆ पिछले 6 महीनों के दौरान कम से कम एक तम्बाकू नियंत्रण गतिविधि का आयोजन।

◆ तम्बाकू मॉनिटर का नाम / पदनाम और सम्पर्क नम्बर का उल्लेख साइनेज पर किया गया है।

◆ शिक्षण संस्थान के आचार संहिता के कोट में तम्बाकू का उपयोग नहीं किए जाने संबंधित मानदंड का समावेश।

◆ शिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी से 100 गज क्षेत्र के दायरे को पीली रेखा द्वारा तम्बाकू मुक्त क्षेत्र अंकित किया जाना।

◆ शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाली दुकाने नही होना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक श्री दीपक कमार एवं अन्य स्टाफ, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, सपोर्ट, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

’’राष्ट्रीय ऊजा संरक्षण दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में ’’उर्जा संरक्षण-जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार एवं ’’लघु नाटिका’’ का मंचन

Mrtdarpan@gmail.com

बिना परीक्षा दिए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी डिग्री : सुप्रीम कोर्ट*

वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल’’ को मिली सी0बी0एस0ई0 की मान्यता

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News