आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर को सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन ने दौराला क्षेत्र के गांव दूल्हेड़ा प्राइमरी स्कूल में छात्रों को घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्यूब हाईवेज ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिवाशीष साहू के मार्गदर्शन में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और वेस्टर्न यू पी टोलवे लिमिटेड द्वारा तिरंगे वितरित किए, तिरंगा वितरण के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए और टोल प्लाजा के उप महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी ने देश की आजादी में शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आजादी के महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बच्चे बूढ़े और जवान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाओं ने भी योगदान दिया है, उन महान क्रांतिकारी शहीदों के कारण ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, उन्होंने सभी छात्रों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया, इस दौरान प्लाजा मैनेजर अनुज,अश्वनी चौहान, जोगिंदर सिंह,मनोज कुमार, संजीव कुमार प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे,