मेरठ-ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा 46वी यंग मैनेजर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन पिछले 45 वर्ष से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । जिसमें प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक प्रमुख व्यवसायिक संस्थाएं भाग लेती रही हैं । इस वर्ष पहली बार ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के शिक्षकों डॉ अंशु चौधरी, डॉ अभिषेक डबास, डॉ अनुज गोयल की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शिक्षण वर्ग में उत्तर भारत के अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थाओं को पछाड़ते हुए रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त किया । राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजक निदेशक रवी जांगरा ने विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने के लिए बधाई दी।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विश्वविद्यालय एवं मेरठ को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने पर टीम के तीनों सदस्यों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, प्रति कुलपति रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ सुनील चंद्रा एवं स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के डीन डॉ विशाल विश्नोई ने शिक्षकों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी ।
डॉ. अभिषेक डबास,
एसोसिएट प्रोफेसर/ जनसंपर्क अधिकारी
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ, (9917447855)