मेरठ दर्पण
Breaking News
अपराध

US में भारतीय ने बुजुर्गों को लगाया 2,50,000 डॉलर का चूना, ठगी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

वॉशिंगटन: 

अमेरिका (US) में रह रहे एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ने अमेरिकी बुजुर्गों को ठगने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. आशीष बजाज (29) को अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक बजाज और उसके कुछ साथियों ने खुद को विभिन्न बैंकों, ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं तथा ऑनलाइन भुगतान कंपनियों का धोखाधड़ी निवारण विशेषज्ञ बताते हुए अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया.

दस्तावेजों के अनुसार, बजाज और उसके साथियों ने बुजुर्ग लोगों को अपने बैंक खातों से बजाज और अन्य द्वारा नियंत्रित खातों में पैसे भेजने के लिए कहा और कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के कुछ दिन बाद उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया. पीड़ितों ने उनकी बातों में आकर पैसे स्थानांतरित किए. ये पैसे भारत, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात स्थित विभिन्न बैकों में भेजे गए.

न्याय मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ पीड़ितों ने ऑनलाइन माध्यम से बजाज के अमेरिका में खोले गए कई बैंक खातों में भी पैसे भेजे….”

मंत्रालय के अनुसार, इस तरह से लोगों से 2,50,000 डॉलर से अधिक राशि ठगी गई.

Related posts

NIA ने श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे पर किया मुकदमा दर्ज, तमिलनाडु में हिंसा की साजिश का है आरोप

Ankit Gupta

रिश्तों का क़त्ल: पत्नी को पीटा, गला दबाया और तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया

Ankit Gupta

कानपुर: युवक का अर्धनग्न शव सड़क किनारे पड़ा मिला, शरीर की हड्डिया थी टूटी

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News