मेरठ दर्पण
Breaking News
राष्ट्रीय

फरीदाबाद: उद्योगपति दमन बांगा के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद 04 अगस्त। उद्योगपति दमन बांगा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके अलावा सेक्टर 25 स्थित गांव रन्हेड़ा बारातघर में 100 जामुन, नीम, पीपल, बरगद, हरसिंगार, अमरुद आदि फल व छाया वाले पौधे लगाए गए।

सार्क चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर व विक्टोरा इंडस्ट्रीज के एमडी एसएस बांगा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। विक्टोरा इंडस्ट्रीज अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निरंतर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है। इस कड़ी में विक्टोरा इंडस्ट्रीज की निदेशक दमन  बांगा के जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्दान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से किया गया | इस मौके पर कंपनी के निदेशक सतबीर बांगा ने बताया की थैलेसेमिया और हैमोफिलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में विक्टोरा इंडस्ट्रीज अपने  सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे शिविर का आयोजन करता रहता है। रोटरी फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा ने बताया की कैंप में दान दिया गया रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं जरुरतमंदो के काम आएगा।

ट्री-मैन नाम से मशहूर एसएस बांगा ने बताया की विक्टोरा इंडस्ट्रीज द्वारा पिछले 5 जून से चलाए जा रहे आओ पेड़ लगाए अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 25 स्थित गांव रन्हेड़ा बारातघर में 100 जामुन, नीम, पीपल, बरगद, हरसिंगार, अमरुद आदि फल व छाया वाले पौधे लगाए गए। इस बारातघर में पहले भी 400 पौधे लगाए जा चुके हैं। एसएस बांगा बताया की अभी तक अलग अलग संस्थाओ के मिलकर लगभग 5000 पौधा लगाया जा चूका और अभियान अभी जारी रहेगा।

इस मौके पर राजेश शर्मा, सतीश शर्मा, जीके  चौहान, एनके मंगला, गोविन्द गुप्ता, रवि कुमार, वीरेंदर कुमार,  विजय सिक्का, बसंत शर्मा, विशाल माहेश्वरी, ओमप्रकाश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, प्रदीप सेंगर, सुधीर शर्मा, गोविन्द गुप्ता, मनुकान्त  शर्मा, विपिन राणा,  सुधीर नायर, राजीव पांडेय, मनोज गुप्ता, अंजू शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, हरका थापा, सनी सिंह, सेजल, आमिर, धर्म सिंह,कपिल, राजेश, मनीष, लक्ष्मी, वंदना, अंकिता शर्मा, कोमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे | साथ ही रोटरी क्लब ईस्ट  अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा, रोटरी ब्लड बैंक चेयरमैन एच एल भूटानी, रोटरी ब्लड बैंक उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद, रोटरी ईस्ट उपाध्यक्ष एनडी नागपाल, राजेश महाजन, अरविंद चीमा, सरपंच सचिन मडोतिया, मास्टर जयप्रकाश सिंह, मुनेश शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे |

Related posts

प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे के निस्तारण में कंपनियों की जिम्मेदारी तय, नए नियम लागू

Ankit Gupta

हरिद्वार में श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे सोमवती अमावस्या पर स्नान. सीमाओं को किया गया सील।

भारत में कल राष्ट्रीय शोक घोषित – PM ने शिंजो अबे के निधन पर की घोषणा

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News