आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र कुमार एवं आईजी प्रवीण कुमार द्वारा आज आगामी मोहर्रम पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत मेरठ मण्डल के अधिकारियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस।
आयुक्त व आई जी ने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक नगर आयुक्त विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अपर जिलाधिकारी तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक कर संबंधित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में शांति समितियों के साथ बैठक कर दी गई गाइडलाइन के अनुसार जानकारी दी जाए। तथा शिया सुन्नी एवं मदरसा सहित धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों के साथ वार्ता करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि परंपरागत ताजियों से इतर कोई भी अनुमति ना दिया जाए तथा मानक के अनुसार ताजियों की ऊंचाई रखे जाने हेतु जानकारी दी जाए। निर्देशित किया गया कि ताजिया दारो से बात करते हुए उनके फोन नंबर रूट के संबंधित एसडीएम सीओ तथा संबंधित अधिकारियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा ताजिए के दौरान फोन नंबर बन्द न करने हेतु निर्देशित किया जाए, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में संबंधित ताजियेदार से बात करते हुए समस्या का निस्तारण त्वरित रूप से हो सके।
निर्देशित किया गया कि ताजिया निकलने वाले रूटों का पहले ही निरीक्षण संबंधित अधिकारियों द्वारा कर लिया जाए तथा ऐसे रोड जिन पर सड़कों में गड्ढे तथा गिट्टी पड़ी हुई हैं समय से ठीक कराते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
निर्देशित किया गया कि रोड पर गिट्टी, विद्युत व्यवस्था, ढीले तार तथा सीसीटीवी कैमरे ,ड्रोन निगरानी इत्यादि व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किया जाए।
समस्त जिलाधिकारी एस एस पी ,सी ओ, एस डी एम अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया निकलने वाले रूटों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा मिश्रित आबादी से गुजरने वाले रूटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था आदि के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 20 बर्ष पूर्व के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।ऐसे असामाजिक तत्व जो विघ्न डालने की कोशिश करते हैं कड़ी निगरानी करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए तथा ताजिया वाले रूट पर अतिक्रमण वाले स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कि जाए।