मेरठ दर्पण मेरठ- जागृति विहार में सर्राफ़ पुत्र अमन जैन व सकौती में जिम ट्रेनर परविंदर की हत्या के उपरांत भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ अजय साहनी से मुलाकात की। बढ़ते अपराधों व अप्रिय घटनाओं पर जल्द से जल्द रोक लगे, इस विषय में चर्चा की।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल,विधायक सोमेंद्र तोमर,महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा साथ रहे। व इसके उपरांत राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ जागृति विहार में सर्राफ़ स्व: अमन जैन के घर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए व परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही व सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलवाने हेतु आश्वासत दिया।