मेरठ दर्पण
Breaking News
अपराधमेरठव्यापार

सर्राफ के हत्यारोपी शनिवार तक नही पकड़े गए तो रविवार को मेरठ बन्द

मेरठ दर्पण मेरठ-गत 2 दिन पूर्व हुई सराफ अमन जैन के साथ हत्या एवं लूट के मामले को लेकर संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा घटना के खुलासे को लेकर प्रशासन को दिए गए शनिवार तक के अल्टीमेटम के बाद रविवार को मेरठ बंद करने को लेकर कंकरखेड़ा क्षेत्र के समस्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर समर्थन दिया। संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल मंत्री संजीव जिंदल एवं मंत्री अनुज सिंघल के नेतृत्व में एक फार्महाउस में बैठक कर क्षेत्र के आसपास के विभिन्न बाजारों के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। आए दिन व्यापारियों के साथ हत्या, लूट, रंगदारी मांगने के संगीन अपराध हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर काबू करने में बिल्कुल नकाम हो रहा है। कहा कि अगर शनिवार तक व्यापारी अमन जैन की हुई हत्या एवं लूट के मामले को लेकर खुलासा नहीं होता है और अपराधी पकड़े नहीं जाते तो संयुक्त व्यापार संघ मेरठ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता के आवाहन पर रविवार को संपूर्ण मेरठ बंद किया जाएगा एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समर्थन करने वालों में सरधना रोड व्यापार संघ से नरेंद्र सिंह, संदीप गोयल, गोलाबढ़ व्यापार संघ से गणेश अग्रवाल, गुरुनानक बाजार से धर्मपाल मारवाड़ी, विनोद सिंघल, बड़ा बाजार से विजय जायसवाल, रवि भाटिया, कासमपुर व्यापार संघ से नीरज पंवार, दीपक चौधरी, कंकरखेड़ा से हेतराम शाक्य, निशांक गर्ग, अशोक पुरी व्यापार संघ से सुनील मित्तल, अमरीश मित्तल, सरधना रोड पश्चिमी से गुल्लू ठाकुर, देवेंद्र गोयल, श्रद्धा पुरी व्यापार संघ से उपेंद्र चौधरी, नरेंद्र मेहता, तिलक चौक व्यापार संघ से रवि भूषण, पेंट व्यापार संघ से केके गुप्ता, राहुल गर्ग, सदनपुरी व्यापार संघ से सुनील कुमार, अंबेडकर रोड से अमित गुप्ता, कुलदीप सोम आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डेढ़ साल बाद जेल में बंद अपनों से मुलाकात को पहले दिन उमड़ी भीड़

शूटिंग प्रतियोगिता में मेरठ के शूटरों ने बनाई बढ़त

10वी और 12वी के विधार्थियो के लिए एक क्विज प्रतियोगिता क्विजार्ड – 2021 का आयोजन

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News