मेरठ दर्पण मेरठ- क्षत्रिय समाज ने अभिनेत्री कंगना राणावत के समर्थन मे दुल्हेडा चौहान के मुख्य द्वार पर संजय राउत व शिव सेना का पुतला दहन किया। नेतृत्व कर रहे गौरव चौहान ने कहा कि ठाकरे साहब बुलडोजर आपने कंगना के घर पर नहीं अपने राजनीतिक भविष्य महान पिता के दिए संस्कार और अपने ही सरकार पर चलाया है। एक महिला की निडरता प्रखरता से आपके सरकार की अस्मिता खतरे में पड़ गई। इसे ही शायद सच्चाई कहते हैं याद रखिएगा असत्य के हथौड़े से कभी सत्यता की नींव नहीं हिलती। आपके इस तानाशाही शासन का जवाब देने केवल महाराष्ट्र ही नहीं देश के हर आँगन से निकलेगी कंगना। पुतला दहन में गौरव चौहान,बब्बर चौहान,शुभम चौहान,
अंकुर चौहान,ठाकुर रिजवान,विवेक ठाकुर,प्रशांत गुज्जर आदि उपस्थित रहे ।