मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा नो टू सुसाइड विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

मेरठ दर्पण मेरठ – पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा नो टू सुसाइड विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न परिस्थितियों में आत्महत्या करने वाले लोगों की मानसिकता को दर्शाया सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने पोस्टरों के माध्यम से समाज को यह समझाने की कोशिश की जिंदगी जरूरी है और कितनी भी विषम परिस्थितियों में आत्महत्या नहीं करनी चाहिए आत्महत्या किसी परेशानी का समाधान नहीं है क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग आठ लाख लोग आत्महत्या करते हैं जिसमें से 20% भारतीय हैं उन्होंने कहा कि आत्महत्या एक मानसिक विकार है वही आत्महत्या कानूनी तौर पर अपराध माना जाता है मानसिक अवसाद आत्महत्या का महत्वपूर्ण कारण है इसलिए समाज को मानसिक अवसाद से ग्रस्त व्यक्तियों का विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़ सके और वे अवसाद से बाहर आ सके हमें यह समझना होगा कि आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं है आत्महत्या कुरीति है जिसको समाज से खत्म करना होगा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ विभा नगर ने बताया की आत्महत्या करने वाला व्यक्ति तो जिंदगी समाप्त कर लेता है परंतु परिवार का जीवन अत्यंत पीड़ादायक हो जाता है
चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ विभा नागर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जिला अस्पताल मेरठ एवं डॉ अलका तिवारी विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग अध्यक्ष एनएएस डिग्री कॉलेज मेरठ रही अनिका सिंह को प्रथम नीतू तोमर को द्वितीय अर्जुन चौधरी को तृतीय अनमोल अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
आन्या गौतम, नीरज सारस्वत,अक्षिता जाखड़ आदि के प्रयास सराहनीय रहे।

Related posts

केन्द्रीय मंत्री ने मेडिकल कालेज में फीता काटकर किया पीकू वार्ड का शुभारंभ

बदन सिंह बद्दो के साथी डिपिन सूरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

सांसद ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए भवन का लोकार्पण

Ankit Gupta
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News