लखनऊ- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढाने के निर्देश दिये है। उन्होने कंटेनमेंट जोन को छोडकर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के साथ कराने को कहा। मुख्यंमत्री ने रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप करने की बात कही। इसके साथ-साथ तहसील दिवस व थाना दिवस भी कोविड-19 की गाइड लाईन के अनुसार संचालित करने की बात कही।
next post