- शत्-प्रतिशत शिक्षित भारत-तभी तो होगा विकसित भारत- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह
मेरठ। विश्व साक्षरता दिवस पर आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’शिक्षित भारत-विकसित भारत’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हमे जागरुकता अभियान चलाकर एवं ’’बाल श्रम’’ को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर साक्षरता दर को शत्-प्रतिशत की ओर ले जाना होगा। कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 डॉ0 डी0एन0 राव, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक ऐकेडमिक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह, डॉ0 अन्ना ब्राउन, डॉ0 प्रेम साहनी, डॉ0 रूपेश कुमार, डॉ0 स्मृति श्रीवास्तव, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, अंजलि शर्मा, विकास भाटिया, विकास कौशिक, मोहित गुप्ता, ब्रजपाल सिहं एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।