फेमस क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की हालत है काफी बुरी। जेल में सजा काट रहे सिद्धू को इन दिनों परेशान कर रहा है घुटने का दर्द, जिस वजह से उनको चलने में दिक्कत हो रही है।
जेल का खाना खाने के कारण सिद्धू के बढ़ते वजन के कारण उन्हे घुटने के दर्द का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हुई जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हे वजन कम करने को कहा क्युकी घुटने में दर्द का कारण बढ़ता वजन है।
वैसे सिद्धू 1988 में रोडरेज में हुई मौत के मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा हुई है।
सूत्रों के मुताबिक जेल में सिद्धू के घुटने के जांच के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया की बढ़ते वजन के कारण उन्हे दर्द हो रहा है। ऐसे में सिद्धू जेल की फर्श पर सोते है, और सुबह उठने में उन्हें काफी दिक्कत होती है। ऐसे में उनको डॉक्टर ने बिस्तर पर सोने को सलाह दी है न कि फर्श पर।
वही डॉक्टर की सलाह पर सिद्धू को जेल प्रशासन ने हार्ड बोर्ड बेड उपलब्ध कराया है। 58 साल के कांग्रेसी नेता सिद्धू एबोलिज्म से पीड़ित है। वही सिद्धू का लीवर की भी बीमारी है। साल 2015 में सिद्धू ने दिल्ली के हॉस्पिटल में (DVT) एक्यूट डीप वेन थ्रोबिसास का इलाज करवाया है। और तो और सिद्धू और दलेर मेहंदी दोनो 10 न. बैरक में रखा गया है।
previous post