फरीदाबाद, 12 जुलाई। सेक्टर-21 में रात्रि चेकिंग के दौरान भारत सरकार लिखी एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोक कर पुलिस ने उसमे सवार युवकों से कार के पेपर दिखाने को कहा तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। इतना ही नहीं कार के आगे व पीछे भारत सरकार लिखे होने का कारण पूछने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर थाना एनआईटी एसएचओ ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इंपाउंड गाड़ी में फतेहपुर चंदीला के रहने वाले तीन युवकरात्रि में पार्टी करने निकले थे। सेक्टर 21b में पुलिस का चेकिंग नाका लगा हुआ था। नाके पर उपस्थित थाना एनआईटी प्रभारी सुनीता ने अपनी पुलिस टीम के साथ गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के शीशे ब्लैक फिल्म से कवर थे। गाड़ी के आगे पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था। पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी चालक से लाइसेंस व गाड़ी के डाक्यूमेंट्स मांगे तो चालक ने लाइसेंस व डाक्यूमेंट्स न होने की बात कही। गाड़ी के आगे पीछे भारत सरकार लिखने का कारण पूछा तो गाड़ी चालक कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर एनआईटी थाना पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया।