मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अन्तरविश्वविद्यालयी राष्ट्रीय खेलो में वेंक्टेश्वरा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के ’’खेलो इण्डिया’’ अभियान से अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्ट जगत में भारत की साख बढ़ी- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

 

मेरठ।  वेंक्टेश्वरा संस्थान के लिए उपलब्धि वाला दिन रहा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एसोशिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज) के तत्वाधान में एक एम0डी0 यूनिवर्सिटी रोहतक की मेजबानी में चार जुलाई से नौ जुलाई तक आयोजित अन्तविश्वविद्यालयी राष्ट्रीय खेल प्रतिर्स्पधाओं में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने क्वॉन कीडो (मार्शल आर्ट) एवं भारत के प्राचीन खेल ’’ड्रॉप रोबॉल’’ में अलग-अलग आयु वर्ग एवं भार वर्ग में पुरूष व महिला समेत एक दर्जन पदक विश्वविद्यालय की झोली में डाल दिये। इस उपलब्धि पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधी गिरि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एम0डी0 यूनि0 रोहतक में आयोजित हुई इस ’’इन्टरयूनिवर्सिटी’’ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि इसी माह चार जुलाई से अयोजित इस पाँच दिवसीय स्पोर्टस मीट में देशभर से पचास से अधिक सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। अलग-2 आयोजित कडी प्रतिर्स्पधाओं में फाईनल राउण्ड के बाद वेंक्टेश्वरा से खिलाडियों ने दो स्वर्ण, चार रजत एंव छः कॉस्य पदको पर कब्जा कर विश्वविद्यालय की झोली में डाल दिया। वेंक्टेश्वरा के खिलाडियो को मिली इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। खिलाड़ियां को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 एना ब्राउन, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

संगिनी एकता मिलन क्लब ने मनाया बसन्त उत्सव

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर कैम्प में पहुचे एमडी

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News