मिसेज यूनिवर्स काॅन्टेस्ट में, भारत के हैदराबाद की मिसेज पल्लवी सिंह ने 110 देषों के बीच अपने देष का नाम रौषन करते हुए, मिसेज यूनिर्व डिवाइन का खिताब अपने नाम किया। पल्लवी ने ये खिताब जीतते हुए अपने देष के प्रति गौरवपूर्ण संदेष दिया। विष्व स्तरीय मिसेज यूनिवर्स काॅन्टेस्ट के इस आयोजन में भारत और एषिया से रिलायंस जनरल इन्ष्योरेंस कंपनी में कार्यरत पल्लवी सिंह एकमात्र प्रतियोगी थीं।साल 2020 में जयपुर में आयोजित गेल्मान मिसेज इंडिया काॅन्टेस्ट में मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी पल्लवी सिंह ने अक्तूबर 2021 में दिल्ली में आयोजित एषिया स्तरीय प्रतियोगिता में मिसेज इंडो-एषिया यूनिवर्स का खिताब जीता था और मिसेज यूनिवर्स काॅन्टेस्ट में भारत और एषिया की काॅन्टेस्टेंट के तौर पर चुनी गई थीं।दिल्ली यूनिवर्सिटी से गेजुएट पल्लवी सिंह अपने छात्र जीवन में अरविंदो काॅलेज की स्टूडेंटस् यूनियन की प्रेसिडेंट रहीं और पढ़ाई के बाद अपने कैरियर में रिलायंस इन्ष्योरेंस व अन्य संस्थाओं में काम करते हुए उन्होंने दर्जनों अवार्ड हासिल किए। साल 2021 में रिलायंस इनष्योरेंस में उन्हें बेस्ट बिजनेस वुमेन आॅफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।मिसेज यूनिवर्स डिवाइन पल्लवी सिंह का कहना है कि वे इस खिताब के ज़रिए महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में जागरुकता लाना चाहती हैं। अपनी मां मिसेज गीता सिंह द्वारा पिछले 30 सालों से संचालित महिला सषक्तिकरण और सामाजिक कार्यों का समर्पित संस्था नारी समर्था में नियमित सहयोग देने वाली पल्लवी सिहं का कहना है कि, जिन मूल्यों को मेरी मां ने मेरे अंदर डाला है, मैं अपनी इस अंर्तराष्ट्रीय पहचान का उपयोग करके, उन्हीं मूल्यों को समाज के सामने रखना चाहती हूं। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के आर्थिक-सामाजिक और शैक्षिक सषक्तिकरण की प्रबल पक्षधर पल्लवी सिंह आज भी महिला सषक्तिकरण के कार्यों व सरोकारों से जुड़ी हैं।दक्षिण कोरिया में विष्व स्तरीय मिसेज यूनिवर्स काॅन्टेस्ट में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीत कर मिसेज पल्लवी सिंह ने पूरी दुनिया को भारतीय महिलाओं की दृढ़ इच्छाषक्ति और प्रतिबद्धता का संदेष दिया है।