मेरठ स्थित शोभित विश्वविद्यालय 16 जून 2022 को 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि परसोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार, इसके अलावा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार । विशेष अतिथि मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा विशेष रूप से आमंत्रित वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन सिंगापुर के संस्थापक जैक सिम होंगे।
दीक्षांत समारोह में शोभित कुमार नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे। दीक्षांत समारोह में 764 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे। इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र – छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र हैं तथा पीएचडी के 34 छात्रों जिसमें 19 छात्राएं तथा 15 छात्र को डिग्री प्रदान की जाएगी।
विश्वविद्यालय ने गत वर्षो में अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में बहुत कार्य कर बहुत उपलब्धियां प्राप्त कि है। विश्वविद्यालय ने 373 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला, सम्मेलन एवं गोष्ठियों का सफल आयोजन किया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 281 पेटेंट प्रकाशित किए हैं तथा 628 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं।
इस शैक्षणिक सत्र में बायोमेडिकल विषय पर काफी शोध कार्य हुए हैं। जिसमें डॉ शिवा शर्मा ने मनुष्य के शरीर पर होने वाले रुद्राक्ष तथा उसके इलेक्ट्रिक और मैग्नेटिक प्रभावों पर शोध कार्य किया। इसके अलावा डॉ रूपम श्रीवास्तव ने कैंसर को ठीक करने के लिए रेडिएशन थेरेपी पर ऐसी खोज की जिससे कैंसर जल्दी और प्रभावी रूप से ठीक हो सके। डॉ ऋषि ने प्रयोगशाला में रुद्राक्ष के पौधे का प्रजनन कर ज्यादा प्रभावशाली रुद्रा विकसित करने में सफलता प्राप्त की।
शोभित विश्वविद्यालय नियमित रूप से देश विदेश के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं उद्यमियों को आमंत्रित कर उनके विशिष्ट व्याख्यानो का आयोजन करता रहा है। इस श्रेणी में विश्वविद्यालय द्वारा सहस्राब्दी योजना के तत्वाधान में इगनाइटेड माइंड व्याख्यान श्रृंखला के नव-विचार व्याख्यान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य उदयमान वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीकी विशेषज्ञ व प्रबंधकों की कार्य कुशलता में वृद्धि करना है।
विश्वविद्यालय के नवीन प्रयासों के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय निपुणता विकास केंद्र का सृजन किया गया है। यह केंद्र भारतीय एवं विश्व युवाओं में निपुण संभावनाओं को विकसित कर उन्हें कार्य कुशल बनाने में सक्रिय है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक ओपन सोर्स लर्निंग सेंटर की भी स्थापना की गई है। जिसमें छात्र-छात्राएं दूरस्थ संचालित दुर्लभ व्याख्यानो से लाभान्वित होते हैं और अपने सूचना और ज्ञान का विस्तार करते हैं इस दुर्लभ व्याख्यानमाला में अब तक कुल 65 व्याख्यान का आयोजन ओपन सोर्स लर्निंग सेंटर द्वारा किया जा चुका है।
शोभित विश्वविद्यालय में बिजनेस इनक्यूबेटर, इंडस्ट्री इंगेजमेंट इनीशिएटिव, इंडस्ट्री यूनिवर्सिटी इंटरफेस, एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों के प्रतिफल हैं। जो विश्वविद्यालय को नई दिशा में अग्रसारित कर रहे हैं। विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए विदेशों के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों के साथ संयुक्त शैक्षिक एवं शोध कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जो कि विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय मानकों एवं गुणवत्ता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अनेकों मेडल प्राप्त किए गए हैं।
दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में एडीशनल चीफ सेक्रेट्री आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे दीपक त्रिवेदी जिनका कोरोना के चलते गत वर्ष देहांत हो गया था उन्होंने अपना शोध कार्य शोभित विश्वविद्यालय में पूर्ण किया था। जिसके लिए उन्हें इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। उनके स्थान पर उनकी पत्नी डॉ नीलिमा त्रिवेदी यह उपाधि प्राप्त करेंगी।
दीक्षांत समारोह के दौरान विश्व विद्यालय की प्रगति आख्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर एपी गर्ग द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में शिक्षा एवं समाज से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। इसके अलावा डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के परिजन भी दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए उपस्थित होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो डॉ रंजीत सिंह प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नरायण, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो डॉ अभिषेक डबास, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज उप कुलसचिव रमन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।