मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय योग संस्थान द्वारा पांच दिवसीय पेट रोग निवारण निशुल्क योग शिविर का समापन

कंकरखेडा खिर्वा रोड स्थित लायन कृषि फार्म हाउस पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन 11 मई से 15 मई तक किया गया जिसका आज समारोहपूर्वक समापन हुआ।
कार्यकम की अध्यक्षता प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने की। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान मित्तल व जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार मंचासीन रहे।
माँ सरस्वती व संस्थान के संस्थापक स्व प्रकाशलाल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा श्रीमती संजूला राघव द्वारा सूक्ष्म क्रियाएं एवम ओश्म ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आर्य नगर केंद्र से  सुषमा अग्निहोत्री, बबिता सिंह, निधि शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना की अति सुन्दर प्रस्तुति की गई। श्रीमतीं अंजू रेहान की प्रेरणा से आर्यनगर केंद्र की ही साधिकाओं ने योग आधारित एक लघु नाटिका का बहुत ही सुंदर मंचन किया। श्रीमति सुमन चौहन, ओमबीर व जानकी द्वारा योगधारित भजन प्रस्तुत किया।
मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ द्वारा सबको योग सिखाएंगे, हम बदलेंगे ज़माना गीत के माध्यम से घर घर योग का अलख जगाने का आवाहन किया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पेट रोगों के निवारण के लिए योगासन, खानपान, आहार विहार, के बारे में जानकारी देना तथा निरंतर योगाभ्यास से पेट के जटिल रोगों से कैसे मुक्ति पाये इस बारे में जानकारी देना था। सूर्य नमस्कार, सर्पासन, मर्कटासन, शशकासन, उष्ट्रासन, पादहस्तासन आदि आससनों तथा अग्निसार और कपालभाती प्राणायामों का अभ्यास एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा कराया गया।
पांच दिन चले इस निःशुल्क योग शिविर में कंकरखेड़ा जिले के प्रधान सुनील राघव, संगठन मंत्री मनोज वर्मा, क्षेत्रीय प्राधन मानसिंह पाल, विपिन चौहन, के पी मलिक , नीतू सिंह, शोभा गुसाई, पुष्पा, जानकी, सदर क्षेत्र से केंद्र प्रमुख श्याम कुमार वर्मा, नीलम वर्मा, धर्मेंद्र, रश्मि जैन क्षेत्रीय प्रधान महेश अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अन्त में प्रार्थना एवं शान्तिपाठ एवम प्रसाद वितरण के साथ शिविर का समापन किया गया।

Related posts

मेरठ कोरोना अपडेट

मेरठ तेंदुए के बाद अब घर में घुसा बारहसिंघा।

Ankit Gupta

पल्लवपुरम में लगा टिकाकरण कैम्प 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लगवाया टिका

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News