मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

गाडी साफ ना होने पर प्रधानाध्यापक ने छात्र को बेहरमी से पीटा

 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़का में शनिवार को गाड़ी साफ न करने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा छह के छात्र को बेहरमी से पीटा। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने पहले छात्र का सिर डेस्क पर पटककर मारा, फिर पैन से गोदकर छात्र को घायल कर दिया। इसको लेकर प‌रिजन व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता घायल छात्र को लेकर कोतवाली पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। उधर प्रधानाध्यापक ने भी छात्र, उसके पिता सहित अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पर जान से मारने के संबंध में तहरीर दी।घायल छात्र वंश पुत्र राकेश निवासी बड़का गांव में ही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता है। घायल छात्र  ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक हारून अली मुनव्वर ने स्कूल में अपनी गाड़ी साफ करने के लिए कहा। कुछ समय गाड़ी साफ करने के बाद छात्र ने गाड़ी को और साफ करने से इंकार कर दिया। छात्र के मना करते ही प्रधानाध्यापक उस पर टूट पड़ा। पैन से सिर, हाथ व माथे पर गोदना शुरू कर दिया। कालर पकडकर भद्दी गाली देते हुए छात्र का सिर डेस्क में दे मारा। किसी तरह छात्र छात्र स्कूल से घर भाग आया। परिजन छात्र को लेकर कोतवाली पहुँचे। यहां पर हिंजामं व एबीवीपी पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में हंगामा किया।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमन गुप्ता, हैप्पी शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त मंत्री मधुसूदन शास्त्री,जिला महामंत्री जयकुमार कंडेरा, युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, गोविंद,राहुल शर्मा, लक्की कश्यप, राकेश, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर प्रधानाध्यापक हारूण अली मनव्वर ने भी कोतवाली पर छात्र, उसके ‌पिता सहित कई अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने के संबंध मेें तहरीर दी। प्रधानाध्यापक हारूण अली मनव्वर ने आरोप निराधार बताएं और कहा कि छात्र कक्षा में उत्पात मचा रहा था, ‌रोकने पर छात्र अपने पिता व अन्य को लेकर विद्यालय पहुंचा और जानलेवा हमला किया।

 

ये बोले एबीएसए—–

एबीएसए प्रकाशचन्द का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। सोमवार को विद्यालय जाकर जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि प्रधानाध्यापक पर आरोप सिद्व होते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

Ankit Gupta

बागपत के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

बालिका सुरक्षा सम्मान व स्वाबलंबन  कार्यक्रम शुरू 

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News