घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. घरेलू 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. यह वृद्धि शनिवार यानी 7 मई 2022 से लागू होगी. अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. पिछली बार 22 मार्च को घरेलू एलपीजी के दाम 50 रुपये बढ़े थे. अप्रैल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.
एक सप्ताह पहले यानी 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भी बढ़ा दिए थे. तब प्रति सिलेंडर 102.50 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी. वहीं, 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रुपये का इजाफा किया गया था. नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई.