मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिला पंचायत मेरठ की बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन

मेरठ-  गौरव चैधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत, मेरठ की अध्यक्षता में जिला पंचायत, मेरठ की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गत बैठक की पुष्टि की गयी। पंचम राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त आयोग की टाईड एवं अनटाईड विकास कार्ययोजना के गठन पर विचार कोसर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। जनपद मेरठ में स्थित जिला पंचायत, मेरठ की विभिन्न परिसम्पत्तियों को व्यवसायिक एवं अन्य उपयोग हेतु किराये पर दिये जाना तथा अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय की अनुमति से जिलाधिकारी महोदय, मेरठ के पत्र दिनांक 25.04.2022 के क्रम में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत से प्राप्त करके जिला योजना वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना का अनुमोदन देने के लिए अध्यक्ष जिला पंचायत, मेरठ को अधिकृत किया गया तथा जिला पंचायत की विकास योजना हेतु प्राप्त मा0 सदस्यांे के प्रस्तावो में से कार्यांे का चयन एवं कार्ययोजना का अनुमोदन करने हेतु अध्यक्ष जिला पंचायत को अधिकृत किया गया।

साथ ही जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40013821030353 दिनांक 29.10.2021 जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40013821026581 दिनांक 24.09.2021 जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40013821035476 दिनांक 21.12.2021 एवं अन्य शासन से प्राप्त प्रस्ताव विधान सभा किठौर के ग्राम नंगला शेखू में बिजली बोर्ड के पीछे ग्राम को जाने वाले कच्चे रास्ते पर खंडजा निर्माण कार्य एवं विकास खण्ड हस्तिनापुर के ग्राम दूधली खादर में मखदूमपुर रोड बनवाये जाने की मांग की जाने वाले प्रस्ताव धनाभाव के कारण निरस्त किये गये।

श्री शशांक चैधरी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काली नदी को प्रदूषण मुक्त एवं साफ-सफाई करने, नदी की पटरी पर पेड़ लगाने तथा रनिंग ट्रैक तैयार करने, छूटा पशुओं को कैटल कैचर मशीन के द्वारा पकडने, मच्छरों से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में फोंिगंग कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित मा0 विधायक श्री अतुल प्रधान द्वारा मेला नौचन्दी परिसर में चै0 चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

बोर्ड बैठक में  विधायक  अतुल प्रधान,  शशांक चैधरी (आई0ए0एस0), मुख्य विकास अधिकारी, एस0के0 गुप्ता अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, तथा  सदस्य जिला पंचायत, मेरठ  कुसुम सिद्धार्थ,  मुनेश, जोगिन्द्र सिंह,  अजीत प्रताप सिंह,  अनिकेत भारद्वाज,  मीतन कुमार, सुमन, अरूणा भारती,  उर्मीला,  सुनील, आशिया, सम्राट,  दीपक गून,  अतुल  प्रदीप चैधरी, सुनील, ऋषि त्यागी, अरूण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जिलाधिकारी ने किया लोहिया मंडी का निरीक्षण

साजिद कुरैशी बने उपजा के सरधना तहसील अध्यक्ष

भारतीय वैश्य संगम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News