मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

चीन में इंसान में पाया गया H3N8 बर्ड फ्लू का प्रथम केस

: एक तरफ कोरोना का कहर धीरे धीरे थमता नजर आ रहा है वहीं इसी बीच इंसानों में पहली बार H3N8 बर्ड फ्लू का पता चला है. बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन ने चीन के हेनान प्रांत में पहले मानव संचरण की सूचना दी है। यह जानकारी मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। वहीं, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) की ओर से जारी एक बयान में इस मामले की घोषणा की गई। लेकिन साथ ही कहा गया कि लोगों में इसके फैलने का खतरा कम है। इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।एनएचसी के अनुसार, बुखार सहित कई लक्षण विकसित होने के बाद बच्चे को एच3एन8 वायरस से संक्रमित पाया गया। अच्छी खबर यह है कि कोई भी इस वायरस के संपर्क में नहीं आया है। एनएचसी के अनुसार, बच्चे को पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में लाया गया था। जिसके बाद उसमें बुखार समेत कई लक्षण दिखे और जांच में वह संक्रमित पाया गया।स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि H3N8 वैरिएंट को दुनिया में सबसे पहले घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में देखा गया था। हालांकि, एच3एन8 का कोई मानव मामला सामने नहीं आया है। यह दुनिया का पहला मानवीय मामला है। वैरिएंट में अभी तक मनुष्यों को प्रभावी ढंग से संक्रमित करने की क्षमता नहीं है। ऐसे में बड़े पैमाने पर महामारी का खतरा कम होता है।आखिर बर्ड फ्लू है क्या?यह एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) वायरस है। जो वायरल संक्रमण फैलाकर पक्षियों को संक्रमित करता है। दूसरे शब्दों में, यह एक संक्रामक वायरल रोग है जो इन्फ्लूएंजा टाइप ए वायरस के कारण होता है। जो पक्षियों और इंसानों दोनों को पकड़ सकता है। आपको बता दें कि सबसे प्रसिद्ध एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) बर्ड फ्लू इंसानों के साथ-साथ पक्षियों की मौत का कारण बन सकता है।

Related posts

श्री लंका जेसे हालात इराक में, इराकी सांसद में हजारों की तादाद में घुसे प्रदर्शनकारी।

Ankit Gupta

विश्व लोकतंत्र और आक्रमण के तहत स्वतंत्रता: यूएन में प्रिंस हैरी

Ankit Gupta

भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News