मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

क्रांति धरा ने हमेशा सर्वधर्म सम्भाव को सर्वोपरि रखकर मनाये त्यौहार-जिलाधिकारी

 

शांति व्यवस्था को बिगाडने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा, माहौल खराब करने वाले जायेंगे जेल-जिलाधिकारी दीपक मीणा

 

मेरठ- ईद की तैयारियों के संबंध में बचत भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि क्रांति धरा मेरठ ने हमेशा सर्वधर्म सम्भाव को सर्वोपरि रखकर त्यौहार मनाये है। उन्होने कहा कि ईद शांति, प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है। उन्होने अधिकारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि विभिन्न बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था को बिगाडने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि एसीएम अपने-अपने क्षेत्रो में पैदल मार्च कर आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करें तथा एडीएम सिटी व अन्य अधिकारी भी ईदगाह का मुआयना करें। उन्होने अपर नगर आयुक्त से कहा कि वह सडको को ठीक कराये तथा जहां पेचवर्क की आवश्यकता है वहां पेचवर्क तत्काल कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सजगता व सतर्कता बनाये रखे। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। उनको चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें ताकि घटना के बडा होने से पूर्व ही उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि ईद के समय जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने सिविल डिफेन्स के अधिकारियों से कहा कि वह सिविल डिफेन्स के व्यक्तियो को आई कार्ड जारी करें व उनकी सूची साझा करें

जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह अपने व अपने स्टाफ के आईकार्ड अवश्य बनवाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकायो से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रो में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होेने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह ईद के समय पुलिस की माकुल व्यवस्था सुनिश्चित कराये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एडीएम वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

31 दिसम्बर तक सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों एवं जन सुविधा केन्द्रो में होगा विशेष गोल्डन कार्ड कैम्प का आयोजन-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय वेबीनार

मेरठ पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ किया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News