मेरठ। मेरठ के नवनियुक्त डीएम दीपक मीणा तथा निवर्तमान डीएम अनिल ढींगरा को सराहनीय कार्यों के लिये गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुरस्कार पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सर्विस डे के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया। मेरठ में जिला अधिकारी पद पर तैनाती के दौरान अनिल ढींगरा ने अप्रैल 2018 से मार्च 2020 के बीच वित्तीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।
वर्तमान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सिद्धार्थनगर जनपद में डीएम रहते हुए वहां पैदा होने वाले काला नमक चावल की गुणवत्ता सुधार कर उसका उत्पादन बढ़ाने तथा उसे उसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।