सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक करने वाला हॉस्पिटल बना विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चैयरमेन
मेरठ/गजरौला। ’’वेंक्टेश्वरा समूह के हॉस्पिटल ’’विम्स’’ से 163वें दिन आज फिर पचास संक्रमित मरीजो ने कोरोना को मात दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हमने पूरे देश में किसी भी अन्य हस्पतालो के मुकाबले अभी तक बिना किसी डेथ के शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ सभी कोरोना संक्रमितो को ठीक कर दिखाया है जो एक वैश्विक रिकार्ड है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि दिन-रात निस्वार्थ भाव से देश से कोरोना के खातमे के लिए पूरी टीम के साथ रात दिन काम कर रहे है। इस अवसर पर कुलपति डा0 पी0के0 भारती, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डा0 अलका सिंह, डा0 प्रेम सागर साहनी, डॉ0 गोपाल यादव, आनन्द नागर, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।