मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शूटरो ने दिखाया दम

 

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवे दिन पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों ने निशाने साधे।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परिश्रम करके लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, और अपने कोच व गुरू के बताएं रास्ते पर चलने से सफलता हमेशा प्राप्त होती है।

आयोजक सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के पांचवे दिन एयर पिस्टल और एयर राइफल में पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें रेंज ए एवं रेंज बी में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। उन्हांने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के 205 विश्वविद्यालयों से 1200 से अधिक छात्र छात्राएं एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में डा. आरपी सिंह, निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग, कानपुर विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। सीसीएस यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डा. जी.एस.रूहाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते किया।

Related posts

चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नही कर सकता- डॉ. सोमेन्द्र तोमर

केंद्रीय बजट 2022 से विभिन्न हितधारकों की अपेक्षाओं” पर उपयोगी चर्चा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News