मेरठ दर्पण मेरठ- राष्ट्रीय विकास संघ की मासिक बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह राणा के निवास स्थान उदय सिटी, मेरठ में आयोजित की गई। बैठक में, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे , किसान सम्मान निधि, फसल बीमा , मुद्रा, जीवन ज्योति आदि के समुचित प्रचार- प्रसार करने, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो, तथा ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर किसानों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के उपायों, तथा संगठन द्वारा समाज हित के विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रस्तावित रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेंद्र तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री बंगाली बाबू भदोरिया, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री यजदीप , जिला अध्यक्ष ललित प्रधान (मेरठ), देवेंद्र कसाना (गाजियाबाद), अजय पुंडीर (मुजफ्फरनगर), अमित पवार (शामली) और सुमित राणा (सहारनपुर) तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।