मेरठ-, मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव बदलने की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढींगरा ने तुरंत संज्ञान में लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तुरंत भेजा मेडिकल कॉलेज भेजा।दोनों अधिकारियो की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार करने के दौरान पता चला कि शव परिवार के सदस्य का नही है।मोदीनगर निवासी गुरुवचन लाल को बीते दिनों पैरालिसिस के चलते मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था।बाद में गुरुवचन लाल कोरोना पाॅजिटिव हो गए और कल गुरुवचन लाल की मौत हो गई।थाना मोदिनगर क्षेत्र का मामला बताया जाता है। इस संबन्ध में जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढींगरा मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए।
next post